सेवेन हिल अस्पताल की आठवीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, हुई मौत


सेवेन हिल अस्पताल की आठवीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, हुई मौत
SHARES

अंधेरी पूर्व स्थित सेवन हिल हॉस्पिटल में सोमवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे उस समय हडकंप मच गया जब एक मरीज ने आठवें मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मरीज का नाम राम सूरत जैसवाल (56) था। एमआईडीसी पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।


एमआईडीसी पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी तेलवलेकर ने बताया कि रिक्शा चलाने वाला रामसूरत जोगेश्वरी वेस्ट, बेहराम बाग़ के विकास नगर में रहता था। रामसूरत को बाईपास सर्जरी के लिए सेवेन हिल अस्पताल में लाया गया था। गुरुवार 20 जुलाई को रामसूरत की बाईपास सर्जरी हुई थी और 24 तारीख को उसे डिस्चार्ज होना था। घटना वाले दिन रामसूरत के परिजन डिस्चार्ज की सारी प्रक्रियाओं को निभा रहे थे और रामसूरत भी घर जाने के लिए तैयार थे। वे कपड़ा पहनकर आठवीं मंजिल पर टहल रहे थे, कि अचानक 10:30 बजे राम सूरत ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। 


आनन फानन में रामसूरत को आईसीयू में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल एमआईडीसी पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गयी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें