उत्तर प्रदेश के बसपा नेता का हत्यारा मुंबई में गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के बसपा नेता का हत्यारा मुंबई में गिरफ्तार
SHARES

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के बसपा के दबंग नेता मोहम्मद शमी (60) की हत्या करने वाले मोस्टवांटेड आरोपी नासिर अहमद कुरैशी (52) को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 6 ने कुर्ला से गिरफ्तार किया । नासिर पर मुंबई में भी पांच कार चोरी के मामले दर्ज है और वो 2008 से फरार था।

यह भी पढ़े- कुरार में हप्ता वसुली करनेवाला गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के सहायक पुलिस निरिक्षक संजय भापकर ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी की इलाहबाद में एक मर्डर कर फरार आरोपी मुंबई के कुर्ला इलाके में बीस दिन से छिपा है। खबर के मिलने के बाद भापकर ने पुलिस उपायुक्त दिलीप सावंत ,सहायक पुलिस आयुक्त धारिया प्रसाद, सिनिअर इन्स्पेक्टर प्रीनाम परब के मार्गदर्शन पर असिस्टेंट पुलिस इस्पेक्टर महेंदर घाग , कॉन्स्टेबल गोसावी ,पवार और कंगले की एक टीम तैयार की और 6 मई की देर रात जल बिछा कर गिरफ्तार करने के लिए जब पहुंचे तब खुद की जान बचने के लिए पहले आरोपी ने पोलिस पर हमला करने की कोसिस की और फिर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उससे फ़िल्मी इस्टाइल में दौड़ा कर पकड़ लिया।

यह भी पढ़े- महिला पर दिन दहाड़े फायरिंग

पुलिस के मुताबिक नासिर पर मुंबई शहर के एम आयी डी सी ,काला चौकी ,डोंगरी और खेरवाड़ी पुलिस स्टेशनों की हद में कार चोरी का मामला दर्ज है और 2008 से मुंबई के कई पुलिस स्टेशनों को इसकी तलाश थी।

पुलिस के मुताबिक नासिर ने अपने फरार साथी सुधीर मोरे , अभिषेक यादव और जाबिर के साथ मिल कर मोहम्मद शमी का मर्डर 18 मार्च2017 को उस टाइम किया था जब वह अपने घर के अंदर जा रहा था।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें