ED के बाद अब CBI के शिकंजे में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर

सीबीआई ने सोमवार को राणा कपूर के 7 ठिकानों पर छापेमारी की

ED के बाद अब CBI के शिकंजे में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर
SHARES

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।  ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी राणा कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अलावा सीबीआई की तरफ से भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने का खुलासा हुआ है। कपूर को ईडी ने रविवार को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था। विशेष अवकाश अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। दिलचस्प बात यह है कि ईडी की कार्रवाई शनिवार को सीबीआई की तरफ से दर्ज केस के आधार पर ही हुई थी। मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने सोमवार को राणा कपूर के 7  ठिकानों पर छापेमारी की। 

घोटाला अप्रैल से जून 2018 के बीच शुरू हुआ

यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, दीवान हाउसिंग (DHFL), डीओआईटी अर्बन वेंचर्स कंपनी और डीएचएफएल के प्रवर्तक निदेशक कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में FIR दर्ज की है।कपूर और परिवार की तरफ से हुआ 2 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट, 44 बेशकीमती पेटिंग्स और 12 शेल कंपनियां ईडी के जांच के दायरे में हैं। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार घोटाला अप्रैल से जून 2018 के बीच शुरू हुआ था, जब यस बैंक ने घोटालाग्रस्त दीवान हाउसिंग वित्त निगम लिमिटेड के अल्पावधि ऋणपत्र में 3700 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को भी मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोक लिया। वे लंदन जा रही थीं। इससे पहले कपूर को शनिवार सुबह ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, जांच में सहयोग न करने पर रविवार तड़के 3 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें