संजय दत्त के विरोध में बोलने पर जान से मारने की मिली धमकी

तुषार देशमुख नामके एक शख्स को टीवी डिबेट में संजय दत्त के विरोध में बोलना अब परेशानी का सबब बन गया। तुषार को विदेशी नंबर से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तुषार खुद 1993 बम ब्लास्ट के पीड़ित रह चुके हैं।

संजय दत्त के विरोध में बोलने पर जान से मारने की मिली धमकी
SHARES

डायरेक्टर राज कुमार हिरानी की मूवी 'संजू' लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस मूवी ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन फिल्म को लेकर अभी भी कई लोगों की राय अलग अलग है। जब से फिल्म संजू रिलीज हुई है तब से तमाम चैनल इस मुद्दे पर डिबेट आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में तुषार देशमुख नामके एक शख्स को टीवी डिबेट में संजय दत्त के विरोध में बोलना अब परेशानी का सबब बन गया। तुषार को विदेशी नंबर से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तुषार खुद 1993 बम ब्लास्ट के पीड़ित रह चुके हैं।

क्या था मामला? 
साल 1993 बम ब्लास्ट में संजय दत्त का भी नाम सामने आया था। संजय दत्त को कोर्ट ने हथियार रखने के मामले में छह साल की सजा सुनाई थी। फिल्म संजू में संजय दत्त की सजा का जिम्मेदार मीडिया को बताय गया है। इसी मुद्दे पर डिबेट करने के लिए बुधवार को एक न्यूज चैनल ने तुषार देशमुख को अपने स्टूडियो में बुलाया था। डिबेट में बैठे जब तुषार से एंकर ने संजय दत्त के बारे में पूछा तो उन्होंने संजय दत्त का विरोध किया, और उनके कम सजा पर सवाल उठाये। इसके बाद गुरुवार की सुबह 11:46 बजे तुषार को एक विदेशी नंबर से फोन किया गया, जब तुषार ने फोन रिसीव किया तो उन्हें संजय दत्त के बारे में बोलने को लेकर बुरा भला कहा गया और जान से मारने की धमकी दी गयी। 


मुंबई लाइव से बात करते हुए तुषार ने कहा कि उन्हें +447537321015 नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि 'संजूबाबा के खिलाफ कुछ भी बोला तो, तेरा भी तेरी माँ जैसे टुकड़े कर देंगे'। तुषार ने आगे कहा कि इसके पहले भी जब उन्होंने याकूब मेनन के खिलाफ बोला था तो उन्हें धमकी दी गयी थी। उन्होंने इसकी शिकायत माटुंगा पुलिस से की थी।

तुषार के मुताबिक 1993 में हुए बम ब्लास्ट में उनकी माता जी की मौत हो गयी थी। उस समय तुषार 5-6 साल के थे। दादर में रहने वाले तुषार होटल व्यवसायी हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें