फेक फॉलोवर्स मामले में रैपर बादशाह से पुलिस ने की पूछताछ


फेक फॉलोवर्स मामले में रैपर बादशाह से पुलिस ने की पूछताछ
SHARES

मुंबई क्राइम ब्रांच की सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अवैध रूप से फॉलोवर्स को बढ़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था।  इस मामले में कई बड़े कलाकारों के नाम सामने आए।  पुलिस ने अब मामले पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

जिस सेलिब्रिटीज के जितने ज्यादा फॉलोवर्स होते हैं उन्हें पेड एड के लिए उतनी ज्यादा ही रकम मिलती है जिसकी वजह से कई लोग फेक फॉलोवर्स खरीदते हैं। इस लिस्ट में करीब 170 नाम हैं जोकि नामचीन सेलेब्रिटी और पॉलिटिशियन हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रसिद्ध रैपर बादशाह से 4 घंटे तक पूछताछ की है।

काशीफ मंसूर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया घोटाले में गिरफ्तार किया था।  वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं।  काशिफ मंसूर वेबसाइट www.amvsmm.com से एक गोरख व्यवसाय चला रहा था। उसी के बयान के आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

इस पूरे मामले की शुरुआत त‍ब हुई, जब सिंगर भूमि त्रिवेदी ने यह यह खुलासा किया कि किसी ने फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को भूमि का सोशल मीडिया मैनेजर बताया है। इस फेक प्रोफाइल के यूजर पर आरोप लगाया कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में दूसरे लोगों से भी संपर्क में है और उन्‍हें सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने का प्रलोभन दे रहा है। यूजर ने सेलिब्रिटीज से कहा कि ऐसा वह भूमि त्र‍िवेदी के लिए कर चुका है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें