DSK केस: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एमडी सहित 6 अधिकारी गिरफ्तार


DSK केस: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एमडी सहित 6 अधिकारी गिरफ्तार
SHARES

डीएसके मामले में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक (MD) रविंद्र मराठे को बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा 5 अन्य लोग भी गिरफ्तार किये गए हैं जिनमें बैंक के कार्यकारी संचालक राजेंद्र गुप्ता, डीएसके के सीए सुनील घाटपांडे, इंजीनियर राजीव नवासकर, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के पूर्व अध्यक्ष सुशील मुनहोत और महाराष्ट्र के विभागीय व्यवस्थापक नित्यानंद देशपांडे शामिल हैं। इन सभी पर डीएसके यानि डी.एस.कुलकर्णी को नियमों के खिलाफ जाकर लोन देने का आरोप है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ EOW ने डीएसके के बेटे शिरीष कुलकर्णी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। बैंकों के कर्ज और निवेशकों के पैसों को न चुकाने के मामले में डीएसके इस समय जेल में है। अब इस गिरफ्तारी के उसकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं और अन्य बड़े अधिकारियों को भी गिरफ्तारी हो सकती है।

EOW ने नित्यानंद देशपांडे को अहमदाबाद से तो बाकियों को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के इन अधिकारियों ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए नकली कागज पत्र बनाए और उसी आधार पर डीएसके के लोन को मंजूरी दी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें