फिल्मों में काम नहीं मिला तो लूटपाट शुरू कर दी फिल्म एक्टर ने, हुआ गिरफ्तार


फिल्मों में काम नहीं मिला तो लूटपाट शुरू कर दी फिल्म एक्टर ने, हुआ गिरफ्तार
SHARES

फिल्मों की रील लाइफ और आम जिंदगी के रियल लाइफ में काफी अंतर होता है। फिल्मों के रील लाइफ में विलेन गुनाह करके बच भी सकता है लेकिन रियल लाइफ में कोई अपराधी कितना भी शातिर हो वह नहीं बच सकता। शायद यह बात भोजपुरी फिल्मों का 31 वर्षीय अभिनेता ओमकार उर्फ रोशन पांडे भूल गया था। फिल्मों में काम नहीं मिलने पर जब ओमकार यानि रोशन ने लूटपाट की तो उसे इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि मात्र 4 घंटे में ही पकड़ा जायेगा।


'हीरो' बनने आया मुंबई

फ़िल्मी दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध लगती है अंदर से उतनी ही काली बदसूरत कही जाती है। फिल्मों में काम करने के लिए लोग न जाने क्या से क्या कर गुजरते हैं। इसी चकाचौंध का हिस्सा बनने के लिए यूपी से ओमकार भी मुंबई चला आया। कुछ खास काम नहीं मिलता देख ओमकार ने एक दो भोजपुरी फिल्मों में छोटे मोठे रोल कर लिया। इसके बाद उसे काम मिलना बंद हो गया। मुंबई जैसे शहर में ओमकार को सर्वाइव करना भारी पड़ रहा था।

मित्र की सहायता से की लूटपाट

कुछ सूझता न देख ओमकार ने चोरी की योजना बनाई और इस कार्य के लिए उसे अपने दोस्त प्रकाश कामत की याद आई। प्रकाश कामत गोरेगांव के गोकुलधाम इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर पर खाना बनाने का काम करता था। ओमकार ने प्रकाश को अपने साथ मिला कर बुजुर्ग महिला शशि देवी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया। ओमकार और प्रकाश ने मिलकर शशि के घर से लगभग 10 लाख रूपये से अधिक गहने और नगदी समेत की लूटपाट की थी।

हुआ गिरफ्तार 

लेकिन पुलिस जाँच में दोनों आरोपी मात्र 4 घंटे के अंदर ही पकड़े गए। पुलिस ने ओमकार पांडे को जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का करीब 80 फीसदी माल भी बरामद किया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें