दुष्कर्म मामले में कोर्ट से अभिनेता जितेंद्र की मिली राहत


दुष्कर्म मामले में कोर्ट से अभिनेता जितेंद्र की मिली राहत
SHARES

यौन शोषण का आरोप झेल रहे अपने जमाने के मशहूर सुपर स्टार जितेंद्र को राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जितेंद्र के खिलाफ किसी भी कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि हाल ही में एक 65 साल की महिला ने जितेंद्र पर आरोप लगाया था कि जितेंद्र ने 1971 में शूटिंग दिखाने के बहाने एक होटल में ले गए और उसके साथ रेप किया था। महिला ने हिमाचल प्रदेश में जितेंद्र के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। महिला खुद को जितेंद्र का कजिन सिस्टर भी बताती है।


'मैं निर्दोष हूँ'

इस मामले में जीतेंद्र की तरफ से भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी, जिसमें उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था। उन्होंने याचिका में इस बात की भी सफाई दी गई थी कि यह महिला पारिवारिक सम्पत्ति को लेकर झूठ बोल रही है।


यह भी पढ़ें : बहन ने लगाया एक्टर जितेंद्र पर आरोप, 'नशे में किया था मेरा यौन शोषण'

 

कोर्ट से जितेंद्र को मिली राहत 

हिमाचल प्रदेश की हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि कोर्ट के अगले आदेश तक जीतेंद्र के खिलाफ कोई भी कार्रवाई और गिरफ्तारी न की जाये। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। यह फैसला जितेंद्र जे लिए काफी राहत भरा बताया जा रहा है।


क्या था मामला?

गौरतलब  है कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 47 साल पहले जनवरी 1971 में जब वह मात्र 18 साल की थी तब जीतेंद्र ने जो की उस समय 28 साल के थे, उन्हें दिल्ली से शूटिंग देखने के लिए शिमला बुलाया। उसके बाद उन्होंने महिला को शिमला के एक होटल में ले गए और नशे की हालत में उसके साथ रेप किया।

महिला ने यह भी कहा कि वह अपने मां-बाप के कारण इतना दिन चुप रही क्योंकि इस बात से उनका दिल टूट जाता, अब जबकि उन दोनों का निधन हो चुका है तो उसने जितेंद्र को सजा दिलाने की ठानी है.

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें