ऑडियो क्लिप: मेरे खिलाफ साजिश, अमित ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख की जांच की मांग


ऑडियो क्लिप: मेरे खिलाफ साजिश, अमित ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख की जांच की मांग
SHARES

बीजेपी विधायक अमित साटम द्वारा बीएमसी के एक इंजिनियर को गाली देने का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस ऑडियो क्लिप को लेकर अमित साटम चौतरफा घिर गए हैं। इसे अपने खिलाफ साजिश बताते हुए अब खुद अमित साटम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से पत्र लिख कर इस मामले के जांच की मांग की है।


'यह मेरी आवाज नहीं'

आपको बता दें कि अमित साटम बीजेपी पार्टी से अंधेरी के विधायक हैं। जो क्लिप वायरल हुआ है उसमें ये तथाकथित रूप से के/पश्चिम वॉर्ड के जूनियर इंजिनियर राठौड़ और पवार सहायक अभियंता को गाली देते सुने जा सकते हैं। साटम ने अपनी सफाई में कहा है कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है। वे कहते हैं कि यह उनकी आवाज नहीं है और इस ऑडियो को एडिट और मॉर्फ करके वायरल किया गया है।

 'किया था घोटाले का पर्दाफाश'

साटम ने अपनी सफाई में आगे कहा कि उनकी विधानसभा में डेवलप हो रहे एक एसआरए इमारत को लेकर उन्होंने 50 हजार करोड़ के एक घोटाले का पर्दाफाश किया था जिसमें बीएमसी के 36 अधिकारी भी शामिल थे। इसीलिए मुझे बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है। साटम ने दावा किया कि पवार को के/वेस्ट वॉर्ड छोड़ कर गए 10 महीना हो चूका है और यह ऑडियो क्लिप एक साल पुराना है। ऐसे किसी भी तरह की कोई बात मैंने आज तक किसी से कभी नहीं की।


'मेरे खिलाफ साजिश'  

उन्होंने आगे कहा कि अभियंता पवार से मेरे अच्छे संबंध थे तो मैं किस तरह से उन्हें गाली दे सकता हूँ। मैंने 50 हजार करोड़ रूपये का घोटाला सामने लाया है, उसकी जाँच लोकायुक्त कर रही है इसीलिए यह सब मुझे बदनाम करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें