चोरी करनेवाले का भी अपना अभिमान, जज के सामने कहा 'मुझे अपनी चोरी पर फक्र’!

कोर्ट ने आरोपी को 5 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

चोरी करनेवाले का भी अपना अभिमान, जज के सामने कहा 'मुझे अपनी चोरी पर फक्र’!
SHARES

आपने एक कहावत तो जरुर सूनी होगी, 'एक तो चोरी...उपर से सीना जोरी'। लेकिन क्या कभी आपने किसी चोर को ये कहते सुना है की की उसे अपनी चोरी की आदत पर फक्र है? ,जी हां , कांजुरमार्ग पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने कहा की उसे अपनी चोरी पर फक्र है। दरअसल काजुरमार्ग पुलिस ने एक चोर को चोरी 50वीं वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जब जज ने आरोपी को सुधरने की सलाह दी तो चोर ने जज के सामने ही कह डाला की 'मुझे अपनी चोरी की आदत पर अभिमान है और 50वीं चोरी कर मुझे फक्र महसूस हो रहा है'. कोर्ट ने आरोपी को फिलहाल 5 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

कांजूरमार्ग इलाके में रहनेवाला मंगल उर्फ मंगल्या कमलाकर खरात (22) ने अप्रैल महीने में कांजूरमार्ग में ही रहनेवाले फ्रैंड्स कॉलनी के प्रगती अपार्टमेंच में रहनेवाले सेवा निवृत्त विजया जाधव के घर पर चोरी की। विजया जाधव के घर से 21 तोला सोने की चोरी हुई , जिसकी शिकायक विजया जाधव ने पुलिस में की। मंगल उर्फ मंगल्या को इस मामले में पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे कांजूरमार्ग पुलिस को दे दिया। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ की मंगल की ये 50वीं चोरी थी। मंगल के खिलाफ पवई, विक्रोली, भांडुप, कांजूरमार्ग, मुलुंड सहीत कई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें