CBI बोली, अभी भी जारी है सुशांत सिंह केस की जांच

AIIMS ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि सुशांत का मर्डर नहीं हुआ, बल्कि आत्महत्या की गई है। यह रिपोर्ट सुशांत के परिवार उनके वकील और फैंस को नगवार गुजरी है।

CBI बोली, अभी भी जारी है सुशांत सिंह केस की जांच
SHARES

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में लगातार नए नए ऐंगल सामने आते रहे हैं, कभी इस केस को आत्महत्या की तरह देखा गया तो बाद में यह केस मर्डर की तरह देखा जाने लगा। इस केस में ड्रग्स एंगल भी जुड़ा अब हाल ही में AIIMS ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि सुशांत का मर्डर नहीं हुआ, बल्कि आत्महत्या की गई है। यह रिपोर्ट सुशांत के परिवार उनके वकील और फैंस को नगवार गुजरी है। अब सीबीआई (CBI) ने कहा है कि सुशांत का केस अभी बंद नहीं हुआ है जांच जारी है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (Sushant Singh Rajput Case) से जुड़ी जांच अभी भी जारी है और सभी पहलुओं को सावधानी से देखा जा रहा है। जहां एक तरफ सीबीआई जांच जारी रखने की बात कह रह है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के परिवार के सदस्य और उनके फैंस हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इस तरह से सीबीआई की जांच पर दबाव बन रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे सीबीआई की टीम क्या फैसला लेती है।

यह भी पढ़ें: बदला और राई लक्ष्मी के बोल्ड सीन से भरा है 'Poison 2' का ट्रेलर

सुशांत के फैमिली लॉयर विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा था कि इस केस में वह सीबीआई को दी गई एम्स की रिपोर्ट से बिल्कुल खुश नहीं हैं। वह सीबीआई के चीफ से एक नई फरेंसिक टीम के गठन की मांग करेंगे। विकास सिंह कहना है कि आखिर कैसे एक एक्सपर्ट फरेंसिक टीम बिना किसी बॉडी की जांच के अपनी निर्णायक राय दे सकती है। जबकि कूपर हॉस्पिटल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर पहले ही शक जताया जा चुका है, जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: देखिए घर के अंदर की शानदार तस्वीरें

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें