पटाकों की विक्री पर कोर्ट का हथोड़ा


पटाकों की विक्री पर कोर्ट का हथोड़ा
SHARES

फोर्ट – राज्य भर में पटाकों की विक्री को लेकर मुंबई उच्च न्यायालय ने कड़ा कदम उठाया है। अनाधिकृत दुकान व बिना परमीशन फटाके बेचने वालों पर आठ दिनों में कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय सुनाया है। सरकारी ने आठ दिनों में क्या कार्रवाई की है इसकी रिपोर्ट 25 अक्टूबर को न्यायाल में सौंपनी होगी। इस मामले में नाशिक के चंद्रकांत लासुरे ने याचिका दर्ज की थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें