केक की डिलीवरी करने गये डिलीवरी बॉय की बाइक लेकर ग्राहक हुआ फरार, मामला दर्ज

डिलीवरी बॉय ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि एक केक का आर्डर देने वह कांदिवली इलाके में गया था, लेकिन जिस शख्स को केक का आर्डर दिया था उसी ने ही धोखे से उसकी बाइक लेकर फरार हो गया।

केक की डिलीवरी करने गये डिलीवरी बॉय की बाइक लेकर ग्राहक हुआ फरार, मामला दर्ज
SHARES

 

मुंबई के कांदिवली इलाके में एक डिलीवरी बॉय की बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। इस डिलीवरी बॉय ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि एक केक का आर्डर देने वह कांदिवली इलाके में गया था, लेकिन जिस शख्स को केक का आर्डर दिया था उसी ने ही धोखे से उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। इस बाबत कांदिवली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 
 

क्या है मामला?

दर्ज कराई गयी शिकायत के मुताबिक 23 ओमकार मोहिते कांदिवली के हनुमान नगर में स्थित एक केक की दूकान पर काम करता है। घटना वाले दिन दूकान में एक शख्स जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक का आर्डर देता है और केक को आकुर्ली रोड लाने को कहता है। उस केक के आर्डर को पूरा करने के लिए ओमकार को और उसके एक सहयोगी को भेजा जाता है।

आकुर्ली रोड पहुंचने पर ओमकार को उसका ग्राहक मिलता है और वह केक उसे दे देता है, लेकिन ग्राहक ओमकार से निवेदन करता है कि उसे पास के ही दूकान से मिठाई खरीदनी है इसीलिए वह अपनी बाइक उसे दे दे, लेकिन ओमकार ग्राहक के इस निवेदन को नहीं मानता।  ग्राहक द्वारा फिर से यह कहने पर कि अगर ओमका उस पर विश्वास नहीं ही तो वह उसके सहयोगी को साथ ले जाने के लिए तैयार है, ओमकार मान जाता है।

जब ओमकार का सहयोगी उक्त ग्राहक के साथ मिठाई खरीदने के लिए जाता है तो ग्राहक, सहयोगी से कहता है वह मिठाई की दुकान पर रुके, उसने बगल की दूकान पर अपने कपड़े प्रेस करने के लिए दिया है वह 2 मिनट में ही कपड़े लाएगा और साथ में चलेगा।

ओमकार का सहयोगी ग्राहक के झांसे में आ जाता है और उसे कपड़े लाने तक वहीं रुकने की बात कहता है। ग्राहक कपड़े लाने तो जाता है लेकिन वापस नहीं लौटता। काफी देर बाद भी जब ग्राहक नही लौटता है तो ओमकार का सहयोगी सारा माजरा समझ जाता है और वह इसकी सूचना ओमकार को देता है।

इसके बाद ओमकार और उसका सहयोगी दोनों कांदिवली पुलिस जाकर ग्राहक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं। पुलिस शिकायत दर्ज कर अब आरोपी की तलश में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें