अंतर्राष्टीय ड्रग रैकेट का पर्दाफ़ाश, 10 गिरफ्तार

नवी मुंबई के पनवेल इलाके में यह गिरोह साबुन बनाने और उसकी सप्लाई करने की आड़ में डिटर्जेंट मादक पदार्थों की तस्करी किया करता था।

अंतर्राष्टीय ड्रग रैकेट का पर्दाफ़ाश, 10 गिरफ्तार
SHARES

ड्रग तस्करों के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहीम का ही असर है कि आये दिन ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी कड़ी में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने साबुन डिटर्जेंट सप्लाई करने के नाम पर ड्रग सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह पनवेल में एक साबुन बनाने वाली कंपनी की आड़ में ड्रग बनाया करता था। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि नवी मुंबई के पनवेल इलाके में यह गिरोह साबुन बनाने और उसकी सप्लाई करने की आड़ में डिटर्जेंट मादक पदार्थों की तस्करी किया करता था। गुप्त रूप से इसकी जानकारी जब डीआरआई को मिली तो पुलिस ने उक्त कंपनी में छापा मार कर वहां से 253 किलो केटामाइन और 12 किलो मेटाएम्फेटामाइन बरामद किया। बताया जाता है कि इन ड्रग्स की कीमत मार्केट में करोड़ो रुपए है।

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। जब इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कोपरखैराने और तलोजा इलाके में स्थित अन्य गोदामों पर भी छापा मारा।

यही नहीं पुलिस को इस बात का भी पता चला कि इसके तार चेन्नई से भी जुड़े हैं। इसके बाद डीआरआई ने चेन्नई से गणेशकुमार, नटराज कृष्णन, एम श्रीनिवास , एस गोविंद राज और वी.शंकर नामके अन्य और 5 लोगों को गिरफ्तार किया।  

पुलिस ने आगे यह भी बताया कि इन ड्रग की तस्करी मलेशिया जैसे देशो में भी की जाती थी। अब पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की भी खोज खबर ले रही है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें