बाप और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज !


बाप और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज !
SHARES

कांदीवली पुलिस ने रियल स्टेट के बिजनेस में काम करनेवाले बाप और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल पिता सुनील ठक्कर और बेटा रौनक ठक्कर , रियल स्टेट के मालिक भूपेंद्र त्रिवेदी के ऑफिस में कार्य करते थे।

दोनो ने अपनी ही रियल स्टेट एजेंट की आफिस से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चेक को चुरा लिया। रियल स्टेट के मालिक भूपेंद्र त्रिवेदी को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होने तुरंत इसकी खबर बैंक को दी औऱ बैंक से कहा की इस नम्बर का चेक गायब हो गए है कृपया किसी ने भुनाने की कोशिश करे तो इन्फॉर्म करें।

जैसी ही पिता सुनील ठक्कर और बेटा रौनक ठक्कर चेक लेकर बैंक पहुचे, बैंक मैनेजर ने तुरंत कांदीवली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने धारा 379,465,467,471,426 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें