कुछ दिन पहले ईस्ट एक्सप्रेसवे पर दो लोग नकली क्लीनअप मार्शल बन कर एक बाइक वाले से 400 रुपए ले लिए थे। इन दोनों का विरोध पास से गुजर रहे एक पत्रकार ने किया और वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। आखिर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बाइक वाले ने सड़क के किनारे पेशाब किया था, जिसके बाद ये दो लोगों ने अपने आप को क्लीनअप मार्शल बताया और बाइक वाले से 400 रुपया वसूल किया था।
संजय जेठवा 9 अगस्त को मुंबई ईस्ट एक्सप्रेसवे से बाइक के द्वारा किसी काम से कहीं जा रहे थे। जब वे पंतनगर ब्रिज के पास पहुंचे तो उन्होंने सड़क के किनारे बाइक खड़ी की और झाड़ियों में पेशाब करने लगे।
इतने में वहां दो लोग पहुंच गए और अपने आप को क्लीनअप मार्शल बताया। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के एवज में संजय से 400 रुपया वसूल लिया।
ठीक उसी समय मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत बडे भी पहुंच गए, पत्रकार को इन दोनों पर शक हुआ तो उन्होंने संजय जेठवा से पूछताछ की, और संजय ने पत्रकार को पूरी बात बता दी। पत्रकार ने जब इन दोनों से क्लीनअप मार्शल का आईडी कार्ड मांगा और कांट्रेक्ट लेटर मांगा तो दोनों ने आईडी कार्ड तो दिखाया लेकिन कांट्रेक्ट लेटर नहीं दिखाया। साथ ही दोनों ने क्लीनअप मार्शल का कपड़े भी नहीं पहने हुए थे।
जब इन दोनों से पत्रकार ने सवाल पूछना शुरू किया तो दोनों पत्रकार से लड़ने लगे, और जब पत्रकार ने पुलिस बुलाने की बात कही तो दोनों भाग निकले।
इस पूरी घटना का पत्रकार ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विक्रोली पुलिस ने दोनों फर्जी क्लीन मार्शलों के खिलाफ 419,420,34 मामला दर्ज किया। अब पुलीस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।