फिल्म फाइनेंसर से 6 लाख की ठगी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार

3 महिना बीत जाने के बाद भी जब कोई काम नहीं हुआ तो भाटिया ने दीक्षित से अपने पैसे मांगे, लेकिन तब से दीक्षित ने भाटिया का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद जब भाटिया बैंक पहुंच कर दीक्षित द्वारा दिए गये चेक को भुनाने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह चेक नकली है।

फिल्म फाइनेंसर से 6 लाख की ठगी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार
SHARES

मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाले एक फिल्म फाइनेंसर से 6 लाख रुपए ठगने के आरोप में जुह पुलिस ने एक 55 वर्षीय डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी डायरेक्टर का नाम विश्वनाथ दीक्षित है।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार एसवी रोड पर रहने वाले हिम्मत भाटिया (80) एक बड़े व्यापारी हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म फाइनेंसर का भी काम करते हैं। उन्होंने अपने बैनर ‘स्टेट्स एयर विजन प्रा. लिमिटेड’ तले कई टीवी सीरियल, डोक्युमेंट्री, सहित अनेक शार्ट फिल्म फाइनेंस की है। 2017 में इनकी कंपनी में काम करने वाले हेमंत माने नामके कर्मचारी ने विश्वनाथ दीक्षित से इनकी पहचान कराई। दीक्षित ने भाटिया को बताया कि दिल्ली दूरदर्शन में उसके अनेक कार्यक्रम का प्रोजेक्ट चल रहा है।

उस दौरान भाटिया ने दीक्षित को बताया कि उसके दो प्रोजेक्ट दूरदर्शन के पास कई दिनों से अटके पड़े हैं और वह दोनों प्रोजेक्ट को पास करवा दें। भाटिया ने इन दोनों प्रोजेक्ट्स को पास करने का आश्वासन दिया लेकिन इसके एवज में तीन-तीन लाख रुपयों की मांग भी की।

यही नहीं भाटिया पर अपना विश्वास ज़माने के लिए दीक्षित ने बिना तारीख वाला गुरु टेलीफिल्म्स के नाम से 6 लाख का चेक भाटिया को गारंटर के रूप में दिया। इसके बाद भाटिया ने दीक्षित को छह लाख रुपए दे दिए।

लेकिन 3 महिना बीत जाने के बाद भी जब कोई काम नहीं हुआ तो भाटिया ने दीक्षित से अपने पैसे मांगे, लेकिन तब से दीक्षित ने भाटिया का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद जब भाटिया बैंक पहुंच कर दीक्षित द्वारा दिए गये चेक को भुनाने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह चेक नकली है।

इसके बाद भाटिया ने दीक्षित के खिलाफ जुहू पुलिस ने फ्राड के तहत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी दीक्षित को 26 अप्रैल तक पुलसी कस्टडी में भेज दिया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें