सिंगर रॉडनी फर्नांडीज ठगी मामला: 5 अन्य लोगों के साथ भी आरोपी कर चुका है ठगी

जांच अधिकारी के मुताबिक अगर अन्य लोगों के साथ मयूर ने जो ठगी की है उसका आंकड़ा 23 करोड़ तक हो सकता है। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मयूर ने अपनी ठगी का शिकार और कितने लोगों को बनाया है?

सिंगर रॉडनी फर्नांडीज ठगी मामला: 5 अन्य लोगों के साथ भी आरोपी कर चुका है ठगी
SHARES

ठगी का शिकार हुए सिंगर रॉडनी फर्नांडीज मामले में गिरफ्तार आरोपी मयूर अग्रवाल अब नए नए चौकानें वाले खुलासे कर रहा है। जांच अधिकारियों के मुताबिक रॉडनी फर्नांडीज को छोड़ कर अब तक कुल 5 लोगों के साथ लगभग 23 करोड़ रूपये की ठगी की है। अब पुलिस रॉडनी फर्नांडीज पर महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स एक्ट (MPID) की धारा भी लगाया है।

आपको बता दें कि रॉडनी सहित 9 अन्य लोगों के साथ ठगी करने के मामले में पुलिस ने हाल ही में मयूर अग्रवाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। मयूर ने रॉडनी के पैसे को निवेश में दुगुना करने का लालच देकर उसके साथ करोड़ो रूपये की ठगी की थी। यही नहीं रॉडनी द्वारा बनाये गए रॉक बैंड में 9 अन्य लोग भी काम करते थे, उन्होंने भी अपना पैसा निवेश में लगाया था लेकिन इन सभी पैसों को मयूर और अन्य ने निवेश के नाम पर पैसे लिए लेकिन उसका ब्याज नहीं चुकाया। 

और अब जब मयूर को गिरफ्तार किया गया तो वह पूछताछ में जो खुलासे कर रहा है वह चौकानें वाला है। मयूर के मुताबिक उसने केवल रॉडनी से नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी निवेश के नाम पर चूना लगा चुका है। जांच अधिकारी के मुताबिक अगर अन्य लोगों के साथ मयूर ने जो ठगी की है उसका आंकड़ा 23 करोड़ तक हो सकता है। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मयूर ने अपनी ठगी का शिकार और कितने लोगों को बनाया है? मामला बढ़ता देख पुलिस ने मयूर के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स एक्ट (MPID) के तहत भी केस दर्ज अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें