पोंजी स्किम में 900 करोड़ का घोटाला, आरोपी हुआ गिरफ्तार


पोंजी स्किम में 900 करोड़ का घोटाला, आरोपी हुआ गिरफ्तार
SHARES

पैसा दुगुना करने का लालच देकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ो रुपए एठने वाले अथर्व फॉर यू व एग्रो लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक (Managing Director) शिवाजी निकाडे (57) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मामला लगभग 900 करोड़ रूपये का बताया जाता है।

क्या था मामला?
बताया जाता है कि निकाडे ने 2011 में अथर्व फॉर यू व एग्रो लिमिटेड नामसे एक कंपनी खोली थी। इस कंपनी के प्रोफ़ाइल में कंस्ट्रक्शन, टूरिज्म, होटल, रिसॉर्ट जैसे कई व्यवसाय करना शामिल था। यही नहीं इन व्यवसायों में निवेश करने के नाम पर पैसा दुगुना, तीन गुना और चार गुना करने की भी बात कही गयी थी। कंपनी की तरफ से इसके लिए बाकयदा 3,5 और 7 साल के लिए प्लान भी बनाया गया था।

इसी लालच में आकर कई निवेशकों ने अपना पैसा इस व्यवसाय में लगाया। कुछ समय तक उन्हें पैसा मिला लेकिन इसके बाद जब निवेशकों ने और पैसा लगाया तो रकम वापस मिलनी बंद हो गयी। इसके बाद करीब 500 की संख्या में जुटकर निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने जांच करते हुए दहिसर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अब तक जांच में 900 करोड़ रूपये के घोटाले की बात सामने आई है। पुलिस ने महाराष्ट्र निवेशक संरक्षण अधिनियम (MPID) कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट ने आरोपी को 10 सितंबर तक पुलसि कस्टडी में भेज दिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें