रवि पुजारी ने दी बिल्डर को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी


रवि पुजारी ने दी बिल्डर को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
SHARES

मुंबई के एक फेमस बिल्डर से कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी द्वारा धमकी देने और हफ्ता मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में वाकोला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्राइम ब्रांच 8 को इसकी जांच सौंप दी गयी है।


एसआरए योजना से उपजा विवाद 
वाकोला में चल रहे एसआरए  योजना के तहत बिल्डर के कुछ बिल्डिंगें बनाई थीं। स्थानीय निवासी शमीउल्ला (नाम बदला हुआ) के साथ बिल्डर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर शमीउल्ला ने गैंगस्टर रवि पुजारी से बिल्डर की शिकायत की। इसके बाद रवि पुजारी ने बिल्डर को धमकी देना शुरू कर दिया। शिकायत के मुताबिक रवि पुजारी फोन पर बिल्डर को शमीउल्ला की बात मानने को कहा साथ ही 12 करोड़ रूपये की मांग भी की, यही नहीं रूपये न देने पर जान से मरने की धमकी भी दी।


जांच में जुटी पुलिस 
रवि पुजारी द्वारा आये दिन धमकी भरे फोन आने के कारण बिल्डर ने वाकोला पुलिस से शिकायत की। वकोला पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच यूनिट 8 को सौंप दी। पुलिस ने जांच में पाया कि बिल्डर को जो फोन आया था वो मोबाइल से नहीं बल्कि कंप्यूटर के माध्यम से किया गया था और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फोन की आवाज रवि पुजारी की ही थी या किसी और की?


पश्चिम उपनगर में सबसे अधिक मामले 
आपको बता दें कि गैंगस्टर द्वारा किसी बिल्डर को धमकी भरे फोन आना यह कोई पहली बार नहीं है। इसके पहले भी कई बार बिल्डरों को धमकी भरे फोन आ चुके हैं। 2017 में दक्षिण मुंबई में गुंडों द्वारा बिल्डर को धमकाने के मामले में 20 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं जबकि पूर्व उपनगर में 25 तो उत्तर मुंबई में 46 मामले दर्ज हैं। यही नहीं मध्य मुंबई में 41 तो पश्चिम उपनगर में सबसे अधिक 61 मामले दर्ज किये गए हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें