वसई में भी सामने आई गुडविन ज्वेलर्स की ठगी

डोंबिवली के बाद दूसरा मामला वसई के मानिकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। जिसमें लगभग 21 करोड़ का ठगी का मामला उजागर हुआ है।

वसई में भी सामने आई गुडविन ज्वेलर्स की ठगी
SHARES

वसई इलाके में हजार के करीब लोग गुडविन ज्वेलर्स की ठगी का शिकार हुए हैं ज्वलैर्स के मालिकों ने फर्जी स्किम बताकर इन लोगों करीब 21 करोड़ रूपए लूट लिए हैं इससे पहले डोंबिवली में भी ऐसा ही मामला सामने आय़ा था।  गुडविन ज्वेलर्स लोगों के साथ ठगी कर चुका है। डोंबिवली के बाद दूसरा मामला वसई के मानिकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। जिसमें लगभग 21 करोड़ का ठगी का मामला उजागर हुआ है।


वसई के मानिकपुर पुलिस स्टेशन में अब तक 1259 लोगों का रजिस्टर में नाम दर्ज हुआ है और कुल 21 करोड़ की ठगी का मामला दर हुआ है। गुडविन ज्वेलर्स बंद होने के बाद वसई में केरला समाज के लोगों ने मिलकर BKS इंग्लिश हाई स्कूल में एक मीटिंग रखी। जिसमें हर शख्स की पूरी जानकारी ली गई । इस मिटिंग में  हर एक आदमी का नाम फोन नंबर उनकी पैसे की रसिद कितना पैसा जमा किए थे और कितना पैसा मिलने वाला था ऐसा करके सब लोगों का पता लिया गया  इसमें करीब 1259 लोग हैं और कुल 21 करोड़ों का गबन का मामला है


केरला समाज के लोगों ने सबका नाम लिखकर पुलिस को दिया वसई के मानिकपुर पुलिस ने गूडविन ज्वेलर्स के मालिक के ऊपर मामला दर्ज किया मामला दर्ज करके पालघर जिले के वसई आर्थिक गुन्हे शाखा को मामला सौंपा गया है। आर्थिक अपराध शाखा इसकी और भी जांच कर रही है।  

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें