गैलेक्सी होटल फायरिंग मामला , अंडरवर्ल्ड डॉन ने दी इंटरनेट कॉल से दुबारा धमकी


गैलेक्सी होटल फायरिंग मामला , अंडरवर्ल्ड डॉन ने दी इंटरनेट कॉल से दुबारा धमकी
SHARES

मुंबई से सठे पालघर जिले के नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन अंतर्गत स्थित होटल के मैनेजर पर फायरिंग के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी की ओर से होटल मालिक को दुबारा इंटरनेट कॉल से धमकी दी गयी है| होटल मैनेजर पर फायरिंग के बाद कुछ ही घंटे बाद दुबारा आयी फोन पर धमकी से होटल व्यवसायी बुरी तरह डरा व सहमा हुआ है।

नालासोपारा पश्चिम स्थित गैलेक्सी होटल के मैनेजर को रविवार को दिनदहाड़े २.०० बजे आसपास दो युवकों गोलीबारी की गयी थी| इस घटना में मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया| फायरिंग के कुछ ही घंटे बाद होटल मालिक शशिधर शेट्टी को धमकी देने के लिए यह गोलीबारी की गयी थी| पिछले वर्ष अंडरवर्ल्ड गुंडा सुरेश पुजारी ने शेट्टी से २५ लाख रुपये का हफ्ता मांगा गया था| उक्त मामले में मामला भी दर्ज किया गया था|

पुलिस के अनुसार धमकी के कारण ही गुंडों द्वारा फायरिंग की गयी | रविवार को गैलेक्सी होटल पर आये हमलावरों द्वारा मालिक शेट्टी को लेकर पूछताछ की गयी| मैनेजर द्वारा मालिक को होटल में नहीं होने की बात कही| इस पर हमलावरों ने मैनेजर पर फायरिंग कर फरार हो गए| शेट्टी द्वारा फोन शुरू करते ही हमलावरों के फोन आने शुरू हो गए| एक बार पुन: शेट्टी को इंटरनेट कॉल से अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश शेट्टी का फोन आया| फोन पर मैसेज मिला क्या? की धमकी दी गयी है| शेट्टी डॉन के फोन से होटल व्यवसायिक शेट्टी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है|


वसई के अप्पर पुलिस अधीक्षक राजतिलक के अनुसार फायरिंग के तुरंत बाद दुबारा इंटरनेट कॉल से शेट्टी को फोन आने की पुष्टी की गयी है| उन्होंने कहा की मामले की छानबीन की जा रही है|

मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे
नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें