आयकर विभाग ने माल्या को डाला परेशानी में, माल्या कंपनी के शेयर नहीं खरीदने की जारी की चेतावनी


आयकर विभाग ने माल्या को डाला परेशानी में, माल्या कंपनी के शेयर नहीं खरीदने की जारी की चेतावनी
SHARES

बैंक घोटाले के आरोप में लंदन भाग गए भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर आयकर विभाग (income tax) ने भी शिकंजा कस दिया है। आयकर विभाग ने निवेशकों को चेतावनी जारी कर कहा है कि वे माल्या की कंपनी के शेयर न खरीदें। विभाग की तरफ से यह चेतावनी उस समय जारी की गई है जब माल्या की कंपनी ई-ऑक्शन के जरिए यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लिमिटेड (यूआरबीबीएल) के 41 लाख शेयर बेच रही है।

आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में निवेशकों को चेताया गया है कि वे यूआरबीबीएल कंपनी के शेयर न खरीदें, और जो भी व्यक्ति ऐसे शेयरों की खरीद करेगा, वह अपने जोखिम पर करेगा। विभाग ने इन शेयरों की बिक्री को व्यर्थ बताया है।

आपको बता दें कि आयकर विभाग ने बताया है कि डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल-II 30 अक्बूटर को ई-ऑक्शन के जरिए यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लिमिटेड (यूआरबीबीएल) के 41 लाख शेयर बेच रही है। इन शेयरों की बिक्री 30 अक्टूबर को होनी है। विभाग की अधिसूचना के मुताबिक़ 24.52 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर सभी शेयरों की एकमुश्त बिक्री होगी।यानी 41.52 लाख शेयरों में प्रति शेयर की कीमत 59.07 रुपए होगी।

गौरतलब है कि विजय माल्या पर कई भारतीय बैंकों के लगभग 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। बैंकों के कर्ज नहीं चुकाने पर मार्च पर माल्या 2016 में लंदन भाग गया और तब से वहीं है। माल्या के खिलाफ लंदन की अदालत में भी वसूली और प्रत्यर्पण का केस चल रहा है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें