बाथरूम में मिला IPS अधिकारी की पत्नी का शव

पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

बाथरूम में मिला IPS अधिकारी की पत्नी का शव
SHARES

मंगलवार को  आईपीएस प्रताप दिघावकर की पत्नी का शव हीरानंदानी इस्टेट के रोडास कॉम्पलेक्स स्थित लिओना बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर फ्लैट में मिला। हालांकी अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है।  आईपीएस अधिकारी प्रताप महिला अत्याचार निषेध इकाई में बतौर स्पेशल आईजी तैनात है और उनका एक बेटा और बेटी भी है। उनकी मृतक पत्नी अश्मिता दिघावकर  मुंबई में ही डिप्टी आरटीओ के पद पर तैनात थीं।


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने  भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी प्रताप दिघावकर का कहना है कि रात को उनकी पत्नी बाथरूम जाने के लिए उठी थीं लेकिन वापस नहीं आईं, जब वह सुबह बाथरूम में गए तो उन्होंने देखा की उनकी पत्नी बाथरूम में बेहोश पड़ी हैं। पुलिस का शक है की आईपीएस अधिकारी की पत्नी की नाक पर चोट लगी हुई थी और काफी खून बह रहा था। पुलिस को इस बात का शक है कि मुमकिन है कि बाथरूम में अश्मिता बेहोश हो गईं हो और नीचे गिर गई हों।


जिसकी वजह से उनकी नाक पर गंभीर चोट आई हो और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। हालांकी मौत की असली वजह का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।  पुलिस का कहना है की  घटना मंगलवार सुबह तकरीबन चार बजे की है। जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तब महिला बाथरूम में गईं थीं जिसकी वजह से लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं हो सकी।

परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे

पुलिस के मुताबिक अश्मिता मंगलवार सुबह करीब चार-साढ़े चार बजे बाथरूम गई थीं। उस वक्त परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे। इसलिए किसी को उनके बाथरूम में गिरने का पता नहीं चला। जब उनके पति IPS प्रताप नींद से जगे तो पाया कि उस उस वक्त तक उनकी पत्नी बाथरूम में ही थीं। वह तुरंत बाथरूम पहुंचे और दरवाजा खटखटाया।

जब उन्हें काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया।इसके बाद वह घायल पत्नी को लेकर वेदांत अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें