माल्या का सनसनीखेज खुलासा, कहा- देश छोड़ने से पहले अरुण जेटली से मिला था

विवाद बढ़ता देख माल्या ने इस पर सफाई पेश करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। उन्होंने जेटली से कोई भी औपचारिक मुलाकात नहीं की थी।

माल्या का सनसनीखेज खुलासा, कहा- देश छोड़ने से पहले अरुण जेटली से मिला था
SHARES

हजारों करोड़ो रूपये का बैंक घोटाला करके विदेश भागने वाला शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने बयान से एक नया बम छोड़ दिया है। माल्या ने बयान देते हुए कहा कि देश छोड़ने से पहले उन्होने अरुण जेटली से मुलाकात की थी। अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजपी को घेरना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि बुधवार को विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के बाहर विजय माल्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, 'मैं मामला निपटाने के लिए अरुण जेटली से मिला था। मैं बैंक का लोन चुकाने के लिए तैयार था, लेकिन बैंकों ने मेरे सेटलमेंट को लेकर सवाल खड़े किए। माल्या ने कहा कि मुझे बलि का बकड़ा बनाया गया। जिस समय माल्या देश छोड़कर भागा उस समय अरुण जेटली वित्त मंत्री थे।

पढ़ें: विजय माल्या के लिए बदली जा रही है आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की शक्लोसूरत!

माल्या के इस बयान के बाद अरुण जेटली ने माल्या को गलत बताते हुए कहा कि माल्या से उनकी मुलाकात मात्र 40 सेकंड तक ही हुई और वो एक सांसद की हैसियत से मुझे मिले थे। उन्होंने सांसद की हैसियत का गलत इस्तेमाल किया। 

विवाद बढ़ता देख माल्या ने भी इस पर सफाई पेश करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। उन्होंने जेटली से कोई भी औपचारिक मुलाकात नहीं की थी।

अब माल्या के जेटली से मुलाकात वाले बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने माल्या के दावे पर कहा कि सरकार को बताना होगा कि विजय माल्या को भारत से जाने कैसे दिया गया?

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें