न्यू ईयर पार्टी, बाजारों में बिक रही नकली शराब?

राज्य की आबकारी विभाग ने लोनावला के निकट कुसगांव टोलनाका पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की।

न्यू ईयर पार्टी, बाजारों में बिक रही नकली शराब?
SHARES

नया साल करीब है, तो ऐसे में हर कोई कहीं घूमने का तो कहीं पार्टी करने का प्लान बना रहा होगा। पार्टी बिना शराब का अधूरी रहती है, तो ऐसे में नकली शराब बनाने वाले लोग भी इसका फायदा उठाने में लग गए हैं।नकली शराब का गोरखधंदा करने वाले बाजारों में नकली शराब की खेप पहुंचा रहे हैं। राज्य की आबकारी विभाग (State Excise Department) ने लोनावला के निकट कुसगांव टोलनाका पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की है। यह शराब एक कंटेनर में भरी हुई थी जिसे गोवा से महाराष्ट्र भेजा जा रहा था।

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र में सड़क मार्ग से नकली शराब की खेप लाइ जा रही है।सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने लोनावला के कुसगांव टोलनाका पर जाल बिछाया। थोड़ी देर में वहां एक कंटेनर आया, जिसकी तलाशी लेने पर नकली पुलिस की सूचना सही निकली। उस कंटेनर में शराब भरी हुई थी। जब पुलिस ने शराब की जांच की तो वह नकली निकला। इस कंटेनर में से पुलिस को शराब के 2000 से भी अधिक बॉक्स मिले जिसमें शराब भरी हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछ्ताछ में पुलिस को बताया कि वे इसे गोवा से ला रहे हैं और इसे महाराष्ट्र में पहुंचाना था। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की मार्केट प्राइज लगभग 47 लाख रुपए हैं। अब पुलिस इन दोनों से और भी पूछताछ में जुट गयी है।

साथ ही पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि इसके पहले भी क्या नकली शराब की कोई खेप महाराष्ट्र में पहुंचाई गयी है या नहीं?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें