एलिफिंस्टन हादसे की शर्मिंदा करने वाली तस्वीर, लाश पर से उतारा गहने


एलिफिंस्टन हादसे की शर्मिंदा करने वाली तस्वीर, लाश पर से उतारा गहने
SHARES

एलिफिंस्टन रोड हादसे में जहां मौके पर उपस्थित लोग जहां जी जान से मदद में जुटे थे तो वहीं से शर्मिंदा करने वाली तस्वीर भी सामने आयी है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर एलिफिंस्टन रोड हादसे से जुड़ी तस्वीर है।तस्वीर के अनुसार जहां लोग पीड़ितों की मदद कर रहे थे तो वहीँ एक शख्स मृत महिला के शरीर से गहने निकलते हुए दिखाई दे रहा है।

बता दें कि 29 अगस्त को एलिफिंस्टन रोड स्टेशन पर बने फूट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 23 लोगों की मौत हो गयी और 39 घायल हो गये। इस दुर्घटना का कारण बारिश और अफवाह का फैलना बताया जा रहा है। इस हादसे में मौके पर मौजूद लोगों ने भगदड़ की चपेट में आने वाले लोगों की जी जान से मदद किया, लेकिन इन्ही मदद करने वालों में कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने मानवता का एक घिनौना रूप भी दिखाया। ऐसे लोगों की आँखे पीड़ितों की मदद करने के बजाय उनके द्वारा पहने गए गहनों पर अधिक टिकी थी। 

इसी घटना से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि कई लोगों की लाश जमीन पर ही पड़ी है और उनके आसपास कई लोग खड़े हैं। जहां लोग पीड़ितों की मदद कर रहे हैं तो वहीँ एक शख्स मृत महिला के हाथ से सोने का कंगन निकालते हुए दिख रहा है, जबकि आसपास खड़े लोग उसे कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में सोने का कंगन निकालते हुए शख्स का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि यह महिला कान्जुरमार्ग की रहने वाली है और इसका नाम सुमलता शेट्टी है। सुमलता भी इस हादसे का शिकार हो गयी।

इस तस्वीर की वास्विकता की पुष्टि मुंबई लाइव नहीं करता है। मुंबई लाइव केवल खबरों को अपने पाठको तक पहुंचाने की ही जिम्मेदारी नहीं निभाता बल्कि ख़बरें सच्ची हो और उनका समाज पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इस बात का भी ध्यान रखता है। अगर गहने उतारने वाली फोटो सही है तो इस बात की जितनी भत्सर्ना की जाए वह कम है। एस लोग ही समाज के लिए असली रावण का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करके इसकी जांच करनी चाहिए और सम्बंधित शख्स को सजा देनी चाहिए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 


 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें