मालेगांव ब्लास्ट: पुरोहित की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब


मालेगांव ब्लास्ट: पुरोहित की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
SHARES

मालेगांव ब्लास्ट केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नोटिस भेजकर उनसे चार हफ्तों में जवाब मांगा है। कर्नल पुरोहित ने साध्वी प्रज्ञा की जमानत को आधार बनाते हुए मालेगांव ब्लास्ट केस में जमानत की मांग की है। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुरोहित की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

कर्नल पुरोहित ने याचिका में समानता के आधार पर जमानत मांगी है, जिसमें कर्नल पुरोहित ने कहा है कि वो आठ साल से जेल में बंद हैं, इस मामले में हाईकोर्ट ने सही फैसला नहीं दिया है। हाईकोर्ट ने इसी आधार पर साध्वी प्रज्ञा को जमानत दे दी लेकिन उनको जमानत देने से इनकार कर दिया, इसलिए उन्हें भी समानता के आधार पर जमानत दी जाए। याचिका में ये भी कहा है कि हाईकोर्ट ने सेना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट पर गौर नहीं किया जिसमें कहा गया है कि वो सेना के लिए इंटेलीजेंस का काम करते थे। इसके पहले जांच एजेंसी एनआईए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपनी जांच में क्लीन चिट दे चुकी है, एनआईए का दावा है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मुकदमा चलाने लायक सबूत नहीं है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें