MBA पास करता था गाड़ियों की चोरी

पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र ने मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे, अमरावती, नासिक और जयपुर जैसे शहरों में चोरी कर चुका है और उसके खिलाफ वहां चोरी के केस भी दर्ज हैं।

MBA पास करता था गाड़ियों की चोरी
SHARES

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो देश भर में घूम-घूम कर महंगी कार चुराया करता था। चौकानें वाली बात यह है कि यह चोर MBA पास है। इस चोर के निशाने पर अकसर वे महंगी कारें होती थीं जो बड़े-बड़े होटलों के पार्किंग में पार्क होती थीं। पुलिस के अनुसार यह शातिर चोर अब तक देश भर में 40 से अधिक महंगी कारों की चोरी कर चुका है।लेकिन अफ़सोस मुंबई में भी कार चुराने आया आखिर यह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

क्या था मामला?

सूत्रों के अनुसार आरोपी चोर का नाम सतेंद्र सिंह शेखावत (35) है जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। इस चोर की गाड़ियां चुराने की मोडस अप्रेंडिस बड़ी ही शातिर थी। सतेंद्र पहले यह पता करता था कि किस होटल या सर्विस सेंटर के पार्किंग में अच्छी और महंगी गाड़ियां खड़ी हैं। इसके बाद यह महंगे कपड़े पहन कर और कान में मोबाइल लगा कर पार्किंग में चला जाता था और पार्किंग अटेंडेंट से गाड़ी में कुछ भूल जाने का बहाना कर कार की चाभियां मांग लेता था। इसके बाद वह कार ले कर फरार हो जाता था। कार चुराने से पहले यह चोर एक चिप की सहायता से कार के अलार्म सिस्टम को डिसेबल कर देता था।

पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र ने मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे, अमरावती, नासिक और जयपुर जैसे शहरों में चोरी कर चुका है और उसके खिलाफ वहां चोरी के केस भी दर्ज हैं। लेकिन मुंबई में  सतेंद्र उस समय धर लिया गया जब वह एक होटल में कार चोरी करने पहुंचा था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें