महिला हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, दर्ज हुई शिकायत

ठगी का एहसास होने के बाद मारिया ने मामले की शिकायत पवई पुलिस से की।

महिला हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, दर्ज हुई शिकायत
SHARES

मुंबई में रहने वाली एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गयी। इस महिला ने ऑनलाइन बीयर मंगाने के लिए ऐप से भुगतान किया था। लेकिन बाद में महिला के खाते से अपने आप 87 हजार रुपए निकाल लिए गए। युवती की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या था मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार पवई में रहने वाली मारिया (बदला हुआ नाम) एक विदेशी बैंक की शाखा में नौकरी करती है। मारिया ने 17 अगस्त को ऑनलाइन बीयर आर्डर किया था। जिस शख्स ने मारिया से बात किया था उस शख्स ने शख्स ने उसे 420 रुपए का भुगतान ऑनलाइन करने को कहा। भुगतान सिर्फ कार्ड, गूगल पे या पेटीएम एप के जरिए ही स्वीकार करने की बात कही गई। मारिया ने गूगल पे के जरिए भुगतान करने की बात कही तो सामने वाले शख्स ने उससे यूपीआई आईडी मांगी।  इसके बाद मरिया ने यूपीआई आईडी मैसेज कर दिया. इसके थोड़ी ही देर में उसके खाते पर 420 रुपए का भुगतान का रिक्वेस्ट आया जिसे मरिया ने एक्सेप्ट कर दिया। जैसे ही मारिया एक्सेप्ट किया उसके थोड़ी ही देर में  उसके खाते से 29 हजार  रुपए कट गए।

जब इस बारे में मारिया ने फोन पर शख्स से पूछा तो उसने कहा कि, पैसे  गलती से निकाल लिए गए और जल्द ही पैसे आपके खाते में जमा कर दिए जाएंगे। लेकिन मारिया ने खुद दुकान पर जाकर पूछताछ करने का फैसला किया। मारिया जब दुकान पर पहुंची तब तक उसके खाते से तीन बार में 87 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। मारिया ने जब दुकानदार से बातचीत की तो उसने बताया कि गूगल पर दुकान के नाम से दिखाए जा रहे नंबर से हमारा कोई संबंध नहीं है। ठगी का एहसास होने के बाद मारिया ने मामले की शिकायत पवई पुलिस से की।   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें