'सनम हुई बेवफा', प्रेमी ने दी जान!


'सनम हुई बेवफा', प्रेमी ने दी जान!
SHARES

मुंबई के बांद्रा में समुन्द्र के किनारे एक 24 वर्षीया लड़के की लाश मिलने से हडकंप मच गया। युवक की पहचान पवनजीत सिंह कोली के रूप में हुई है। पवनजीत सिंह कोली मुंबई एक बड़े कारोबारी का बेटा बताया जाता है। बांद्रा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इसे सुसाइड केस मान कर चल रही है, लेकिन परिवार वालों ने ने पवनजीत की एक गर्लफ्रेंड पर उंगली उठाई है।

घटना के अनुसार सुबह नौ बजे बांद्रा फोर्ट के पास समुन्द्र के किनारे स्थानीय लोगों को समुद्र में तैरती एक युवक की लाश दिखाई दी। तुरंत इसकी सूचना बांद्रा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुँच कर शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त पवनजीत सिंह के तौर पर हुई जो कि मुंबई के एक बड़े कारोबारी का बेटा था।

पवनजीत के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दो जुलाई की रात को खार पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि पवनजीत कुछ दिनों से बेहद परेशान था और वो अचानक घर छोड़ कर कहीं चला गया था। जिसके शिकायत पुलिस में कराई गई थी. शिकायत के बाद से ही पुलिस पवनजीत की तलाश में जुटी हुई थी।

पारिवारिक सूत्रों की माने पवनजीत अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। परिवार वालों ने आगे बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने पवनजीत से शादी करने से इनकार कर दिया था और वो किसी दूसरे से शादी करने वाली है।जिसके बाद पवनजीत गर्लफ्रेंड को फ़ोन पर फ़ोन कर रहा था, लेकिन गर्लफ्रेंड से कुछ भी रेस्पॉन्स नहीं मिलने से वह  काफी परेशान हो गया था।

पवनजीत की लाश मिलने के बाद बांद्रा पुलिस ने बांद्रा वर्ली-सी लिंक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वीडियो में पवनजीत टैक्सी से वर्ली नाका की ओर जाता दिखाई दे तो रहा है, लेकिन उसके बाद वो कहां गया यह नहीं पता चल पाया है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर टैक्सी ड्राइवर को ढूंढ निकाला है। बांद्रा पुलिस ने लाश को पोस्ट मोर्टेम के लिए भाभा अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें