लॉकडाउन बढ़ने से नहीं जा पाया गांव, कर लिया सुसाइड

35 वर्षीय इस शख्स का नाम कृष्णा पुजारी था जो कर्नाटक के उडुपी का रहने वाला था और कांदिवली के संजय नगर में ईरानीवाडी क्षेत्र स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा पाठ का काम करता था।

लॉकडाउन बढ़ने से नहीं जा पाया गांव, कर लिया सुसाइड
SHARES

मुंबई (Mumbai) के कांदीवली से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने से परेशान एक सख्श ने आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय इस शख्स का नाम कृष्णा पुजारी था जो कर्नाटक के उडुपी का रहने वाला था और कांदिवली के संजय नगर में ईरानीवाडी क्षेत्र स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा पाठ का काम करता था।

इस मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि, प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगता है। अधिकारी ने आगे बताया, पुजारी को अपने घर कर्नाटक जाना था लेकिन लॉकडाउन बढ़ने की वजह से वह नहीं जा पाया जिससे उसने आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने कहा कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी एक महिला ने अस्पताल में सुसाइड कर लिया था क्योंकि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक केस मुंबई से आ रहे हैं, ऐसे में मुंबई के कई क्षेत्रों को हाटस्पाट भी घोषित किया जा चुका है।

मुंबई में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले में भी वृद्धि देखने को मिल रही है।

बीएमसी अधिकारियों ने आगे बताया कि मरीन लाइंस के बॉम्बे अस्पताल के एक तकनीशियन और ग्रांट रोड स्थित भाटिया अस्पताल की 11 नर्सें, दादर के शुश्रुषा अस्पताल की चार नर्सों तथा दो डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या 2000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके साथ ही 204 नये मामले सामने आये।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें