श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में लोगों की 'जेबें' साफ करते पकड़े गए दर्जन भर पॉकेटमार


श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में लोगों की 'जेबें' साफ करते पकड़े गए दर्जन भर पॉकेटमार
SHARES

इंसानियत जिंदा होने की कई मिशालें सामने आतीं हैं लेकिन जीते जी इंसानियत को लोग किस तरह से तार-तार करते हैं यह नजर आया दिवंगत श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में। जहां अपनी 'चांदनी' के अंतिम यात्रा में शरीक होने के लिए देश के कोने कोने से लोग आये थे तो वहीँ कुछ ऐसे भी बदमाश थे जो सभी मानवीय संवेदनाओं को परे रख कर भीड़ में घुस कर अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की जेबों पर हाथ साफ़ कर रहे थे।

एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक विले पार्ले पुलिस ने लगभग एक दर्जन ऐसे लोगों को पकड़ा है जो श्रीदेवी के फैंस की जेबें काट रहे थे। तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए ये 'पॉकेटमार' अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे थे, बगैर यह सोचे यह समझे कि वे किस घड़ी में यह सब कर रहे हैं और किसकी अंतिम यात्रा में शामिल होने आएं हैं।

खबर के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सेलिब्रेशन क्लब से निकलने से लेकर विले पार्ले श्मशान भूमि तक पहुंचने तक इन पॉकेटमारों ने कई लोगों पर हाथ साफ किया। लेकिन पुलिस की नजरों में इनकी यह बदमाशी पकड़ी गयी और पुलिस ने दिन भर में लगभग 10 से 12 पॉकेटमारों को पकड़ा। 

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में लाखों लोगो क जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इससे पॉकेटमारों की भी चांदी हो गयी थी। श्रीदेवी की शव यात्रा में 5000 से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किये गए थे जो भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। प्रशासन की ओर से सेलिब्रेशन क्लब से लेकर विलेपार्ले श्मशानभूमि पर काफी तगड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी।

समाचार पत्र के अनुसार पुलिस ने दर्जन भर लोगों को जेब काटते हुए पकड़ा है। हालांकि, इनमें से अधिकतर को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें