चैन स्नेचर गिरफ्तार


चैन स्नेचर गिरफ्तार
SHARES

गोरेगांव में वनराई पुलिस ने एक ऐसे शातिर चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो पहले तो अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लोगो को उलझता लेकिन बाद में मौका देखकर सामने वाले को लूट लेता है।

ऐसा ही एक मामला 9 अगस्त को वनराई पुलिस स्टेशन में आया जहां एक इंजिनीयर गोरेगांव के कामा स्टेट में अपने कुछ निजी काम से आया हुआ था । उसी दौरान शातिर लुटेरा यूसुफ सलीम सैयद कई मिनट तक अपनी पर्सनालिटी और अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में इंजीनियर को उलझाए रखा , लेकिन जैसे ही इंजीनियर की नजर हटी उसके गले से सोने की चैन लेकर भाग गया।

शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत वनराई पुलिस स्टेशन में की। वनराई पुलिस ने 20 अगस्त को मुख्य आरोपी यूसुफ सलीम सैयद को गिरफ्तार कर उसके ऊपर लूट का मामला दर्ज किया , जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 23 अगस्त तक पुलिस कस्टडी दे दिया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

वनराई की वरिष्ठ पुलिस निरिक्षिका ज्योत्स्ना रसम ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है और अपनी बोलचाल से लोगों को फसाकर लूट की वारदात को अंजाम देता है । हालांकी आरोपी पर अभी कई और मामले दर्ज है, जिसकी जांच चालू है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें