मुंबई पुलिस खाते में ट्रांसफर करेगी 40 करोड़ रुपए


मुंबई पुलिस खाते में ट्रांसफर करेगी 40 करोड़ रुपए
SHARES

कई फ्राड कंपनियों द्वारा ठगे गए कई निवेशकों के अच्छे दिन आ गए हैं। मुंबई पुलिस जिन फ्राड कम्पनियों के बैंक खाते में से कई करोड़ो रूपये बरामद किया है उसे अब रिफंड के रूप में  निवेशकों के बैंक खाते में वापस जमा किया जाएगा। इसके लिए एक आर्थिक अपराध शाखा  (EOW) में रिफंड विभाग की स्थापना की गई है जो पहले चरण में 40 करोड़ रुपए तमाम निवेशकों को ट्रांसफर करने वाली है। यह रकम उन्हीं निवेशकों को मिलेगी, जिनकी रकम पिछले दो दशकों में डूबी है।

इसके पहले सत्र न्यायालय ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को आदेश दिया था कि जिन 9 कम्पनियों ने करीब 35 हजार नागरिकों को ठगा है उनके पैसे वापस किए जाये। जिसकी तैयारी EOW ने कर लिया है। ये 9 कम्पनियां मेडिकेअर, काॅसमाॅस पब्लिसिटी, कोकणपार्क, सीयु मार्केटींग, सिमटिक फाइनेंस, एडवेंचर ग्रुप, वीजेएस ग्रुप, पार्ले फाइनेंस, शिवानंद फाइनेंस हैं। इन सभी के पास से EOW ने लगभग 410 करोड़ से अधिक रूपये बरामद किए हैं। फिलहाल इन पैसों को किन माध्यमों से लोगों के खतों में भेजा जाए इसको लेकर EOW कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार कर रहा है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 











Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें