मुंबई पुलिस को फिर धमकी भरा कॉल

मुंबई, पुणे में बम धमाके की धमकी

मुंबई पुलिस को फिर धमकी भरा कॉल
SHARES

मुंबई पुलिस  (Mumbai police) को एक बार फिर से धमकी भरे फोन आने लगे है।  आज एक बार फिर मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम  पर एक दमकी भरा फोन आया। महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई और सांस्कृतिक राजधानी पुणे  को बम से उड़ाने की धमकी फोन पर दी गई। साथ ही इस फोन कॉल के जरिए कल 24 जून 2023 शाम 6.30 बजे अंधेरी, कुर्ला इलाके में विस्फोट की धमकी भी दी गई है।  (mumbai police receives Threatening call of bomb blast)

कई इलाको मे धमाके की धमकी

मुंबई और पुणे में बम की धमकी भरी कॉल से एक बार फिर सनसनी फैल गई है। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कल सुबह 10 बजे एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और कहा कि 24 जून को शाम 6:30 बजे मुंबई के अंधेरी और कुर्ला इलाके में बम धमाका होगा।

 फोन करने वाले ने पुलिस को आगे बताया कि उसे दो लाख रुपये की जरूरत है और यह रकम मिलने के बाद वह बम विस्फोट रोक सकता है। फोन करने वाले ने दावा किया कि अगर उसे दो लाख रुपये मिल जाएं तो वह अपने लोगों के साथ मलेशिया चला जाएगा। (Mumbai news) 

इस बीच पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कॉलर ने यह कॉल उत्तर प्रदेश से की थी।  अंबोली पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 505 (1) (बी), 505 (2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े-  मीरा रोड हत्याकांड- आरोपी मनोज साने को 6 जुलाई तक न्यायिक हिरारसत

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें