उरण में 22 साल की लड़की की हत्या के मामले में सेंट्रल यूनिट ने कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के शाहपुर हिल इलाके से दाऊद शेख (24) को गिरफ्तार किया है।(Navi Mumbai Crime Branch Arrests Accused Daud Shaikh in Uran Murder Case)
आरोपी, जो 2019 से मृत लड़की को जानता था, उस पर पीड़िता के पिता ने पहले भी POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था, पिता की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग 6 महीने जेल में रहने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया और बाद में वो कर्नाटक में अपने गृहनगर चला गया जहाँ उसने बस चालक के रूप में काम करना शुरु किया।
पुलिस के मुताबिक मृत लड़की इस दौरान किसी और के संपर्क मे आ गई जिसके कारण आरोपी को इसको लेकर काफी गुस्सा आया।
जोन 1 के पुलिस आयुक्त विवेक पानसरे ने स्पष्ट किया है कि 'क्रूर' हत्या पर सोशल मीडिया पोस्ट झूठे हैं। इसके साथ ही विवेक पानसरे ने साफ किया की "लड़की को चाकू मारा गया, उसके निजी अंगों पर हमला किया गया ,उसका सिर फोड़ दिया गया, उसके स्तन काट दिए गए, उसके हाथ काट दिए गए जैसी सारी बाते भ्रामक और झूठी हैं।"
यह भी पढ़े- बांद्रा ईस्ट स्टेशन के बाहर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराएं- बॉम्बे हाईकोर्ट