जुहू चौपाटी बीच तलाशी अभियान के बाद समंदर में लापता हुए चार नौजवानों में से एक लडके की डेडबाडी मिली!

गुरुवार शाम के समय 5 बजे के आसपास 5 लोगों का ग्रुप जुहू बीच पर घूमने गया था, जिनमें से 4 लोगों की मौत होने की खबरें आ रही है।

जुहू चौपाटी बीच तलाशी अभियान के बाद समंदर में लापता हुए चार नौजवानों में से एक लडके की डेडबाडी मिली!
SHARES

मुबई के जुहू चौपाटी बीच पर तैरने आए पांच युवक समुद्र में अचानक ही तेज लहरों की चपेट में आ गए। बीच पर मौजुद लाईफ गार्डस ने इनमें से एक को बचा लिया , लेकिन अन्य चार लडके तबतक समंदर की तेज लहरो में समा चुके थे। लंबे तलाशी अभियान के बाद समंदर में लापता हुए चार नौजवानों में से एक लडके की डेडबाडी मिली है। पुलिस के मुताबिक डुबने से इस लडके की मौत हुई जिसकी पहचान 17 साल के नजीर रफीक के तौर पर हुई है। 

 

समंदर में अभी भी अन्य तीन लडकों के लिए फायर ब्रिगेड,कोस्टगार्डस का सर्च आप्रेशन जारी है। ये सभी मुंबई में डीएन नगर के निवासी हैं।

गुरुवार की शाम 5 बजे के करीब गोदरेज चौपाटी व गांधीग्राम चौपाटी के बीच में समुद्री पट्टे पर ये पांचों नौजवान अपने अन्य दो साथियों के साथ समंदर में तैराकी करने आए थे लेकिन तेज लहरों के बीच सभी डेंजर जोन एरिया में पहुँच गए। 


इस दरम्यान किनारे बैठे इनके दो साथियों ने जब इन पाँचों को डुबते देखा तो तुरंत ही लाईफ गार्डस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद लाईफ गार्डस ने किसी तरह एक लडके को तो बचा लिया लेकिन अन्य 4 लडके तबतक समंदर की लहरो में गायब हो गए थे।

इन चारों लडकों की तलाश में फायर ब्रिगेड ने कोशिशें शुरु की लेकिन खराब मौसम और समंदर में उठ रही तेज लहरों के बीच समंदर में तलाशी के लिए रवाना की गई बोट को लेकर फायर ब्रिगेड और लाईफगार्डस की टीम को वापस आना पडा। 


जिसके बाद कोस्टगार्डस चेतक और डानियर प्लेन की मदद से देररात तक तलाशी अभियान में जुटी रही लेकिन अबतक तीन नौजवान लडकों का पता नही चल पाया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें