#MeToo: दो बच्चों की मां इस अभिनेत्री ने एक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप


#MeToo: दो बच्चों की मां इस अभिनेत्री ने एक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
SHARES

बॉलीवुड में तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर और डियर जिंदगी जैसे फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता और सिंगर पर अब यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, और यह आरोप लगाया है उनकी ही एक महिला साथी मिशा शफी ने। मिशा शफी पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस और गायिका हैं। मिशा के अनुसार यह सब उनके साथ तब हुआ जब वह एक संपन्न और सशक्त महिला हैं तथा दो बच्चों की मां हैं। 


#meToo के तहत बयां किया दर्द

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में #meToo कैंपेन चल रह है। इस कैंपेन में ऐसी कई महिलाएं सामने आई जिन्होंने अपने साथ घट चुके उत्पीड़न को पूरी दुनिया के सामने रखा। इसी कड़ी में मिशा शफी ने भी अपनी आपबीती सुनाई और उन्होंने अली जफर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। मिशा ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट कर लिखा कि अपनी आपबीती को साझा करने का फैसला मुश्किल था, लेकिन उन्हें लगा कि खामोश रहने की संस्कृति को तोड़ना जरूरी है।


क्या लिखा है मिशा ने?

#meToo अभियान के तहत उन्होंने यह ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके साथ उनके ही सहयोगी ने एक बार से ज्यादा यौन उत्पीड़न किया। यह उनके और उनके परिवार के लिए दर्दनाक तर्जुबा रहा। मीशा अपने ट्वीट में लिखती हैं, ‘ये घटनाएं तब नहीं हुईं जब मैं युवा थी या तब मैं उद्योग में आ रही थी। यह तब हुआ जब मैं सशक्त और संपन्न महिला हूं जो अपने ख्यालात रखने के लिए जानी जाती है। यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां हूं।’  

 

हालांकि मीशा ने अभी तक इस बारे में पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने केवल केवल सोशल मीडिया पर ही अपनी दास्ताँ व्यक्त की है।

 
अली जफ़र ने किया खंडन 
 
तो वहीँ इस मामले पर अली जफर कि भी सफाई आयी है। अली ने ट्वीट कर कहा कि, "वो भी #meToo आंदोलन के प्रति जागरूक है और उसका समर्थन करते है, वो एक लड़की व एक लड़के का पिता हैं साथ ही एक महिला के पति भी हैं और एक मां के बेटे हैं। वो एक ऐसे शख्स हैं जो अनगिनत बार अपने, अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों के साथ अपमान और बदनामी वाली या असामान्य स्थितियों में खड़े होते है और आज भी वो यही करेंगे।"

उन्होंने आगे ट्वीट किया है कि "मैं किसी पर भी आरोप लगाए बिना कानूनी तरीके से निपटना चाहता हूं। बदले की भावना में सोशल मीडिया पर बयान देकर परिवार, काम और अपने फैंस  का अपमान नहीं करना चाहता हूं।"

 

 

और भी पीड़ित सामने आईं 

मिशा के बाद एक महिला मेकअप आर्टिस्ट ने भी जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मेकअप आर्टिस्ट ने कहा है कि सिंगर मॉडल को बहुत शुक्रिया उन्होंने इस आदमी का असली चेहरा सबके सामने सामने लाया है। मीशा ने बहुत साहस दिखाया और खुलकर बोलने की हिम्मत की, तारीफ के काबिल है। आर्टिस्ट के मुताबिक शायद उनमे इतनी हिम्मत नहीं होती। आर्टिस्ट ने कहा कि वो काफी सालों से अली जफर के साथ काम कर रही है। अली जफर कई बार दोस्तों के साथ अपने दुर्व्यवहार की हदें पार कर देते हैं उनकी अश्लील टिप्पणियां उसे अभी तक याद हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें