हीरा व्यापारी मर्डर केस: दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

पवार की साजिश थी कि जारा अपने हुस्न के जाल में उदानी को फांस लेगी और दोनों का आपत्तिजनक फोटो खींच कर उदानी को ब्लैकमेल किया जाएगा,

हीरा व्यापारी मर्डर केस: दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
SHARES

घाटकोपर के रहने वाले हीरा व्यापारी राजेश्वर उदानी हत्या मामले में पंतनगर पुलिस ने अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए तीन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, इनके नाम महेश भोईर, ज़ारा मोहम्मद खान, शाइस्ता खान उर्फ डाॅली है।

इस हत्या केस का मुख्य आरोपी सचिन पवार ने उदानी की कुछ महीने पहले आर्थिक रूप से मदद की थी। लेकिन व्यापार में घाटा के चलते उदानी अपना कर्ज समय पर नहीं चुका सका। इससे उदानी और पवार में झगड़ा होने लगा। पवार ने उदानी से बदला लेने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया। इसके लिए सचिन ने शाइस्ता की मदद से जारा को उदानी से मिलवाया। पवार की साजिश थी कि जारा अपने हुस्न के जाल में उदानी को फांस लेगी और दोनों का आपत्तिजनक फोटो खींच कर उदानी को ब्लैकमेल किया जाएगा, लेकिन सचिन की यह साजिश नाकाम हो गयी।

पुलिस के मुताबिक 28 नवंबर के दिन जब दिनेश पवार जब कार लेकर उदानी के घर आया तो उस समय कार में ज़ारा भी थी. इसके बाद उदानी ज़ारा पर लट्टू हो गया। जारा के हनी ट्रैप में फंस कर सचिन, दिनेश और प्रणित ने उदानी कि हत्या कर दी। इस हत्या में महेश भी शामिल था।

पढ़ें: हीरा व्यापारी उदानी मर्डर केस: जांच हो गुमराह आरोपियों ने बदली थी कार की नंबर प्लेट

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें