डॉन गुरु साटम गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार, फिरौती मांगने का है आरोप

एंटी एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारियों के मुताबिक गुरु साटम के गैंग के गुर्गे पिछले कुछ दिनों से एक बड़े बिजनसमैन से फिरौती देने के लिए धमका रहे थे।

डॉन गुरु साटम गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार, फिरौती मांगने का है आरोप
SHARES

मुंबई की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने डॉन गुरु साटम की गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अमोल शंकर विचारे, भरत प्रदीप सोलंकी, राजेश यशवंत आंब्रे, बिपीन धोत्रे और दिपक जयंतीलाल लोढीया है। इन सभी पर आरोप है कि ये मुंबई के एक बड़े बिजनसमैंन से हफ्ता देने की मांग कर रहे थे। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 21 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने का  आदेश दिया।


फोन पर दे रहे थे धमकी 

एंटी एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारियों के मुताबिक गुरु साटम के गैंग के गुर्गे पिछले कुछ दिनों से एक बड़े बिजनसमैन से फिरौती देने के लिए धमका रहे थे। बिजनसमैन ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस केस को एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया। सेल ने अपनी जांच के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया।


सभी हैं कुख्यात अपराधी 

अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार अमोल एक मर्डर केस के लिए गिरफ्तार हुआ था और हाल ही में सजा पूरी करके बाहर निकला था। जबकि भरत का काम फिरौती मांगने के लिए धमकाने का है। राजेश भी एक कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर 50 से भी अधिक केस दर्ज हैं। साथ ही बिपिन का काम फिरौती के पैसे को विदेश बैठे अपने आका तक पहुंचाना था। उस बिजनसमैन से जुड़ी सारी जानकारी दीपक ने ही इन्हे उपलब्ध करायी थी।

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस गैंग के निशाने पर और कौन कौन थे साथ ही इन्होने अब तक कितने लोगों से फिरौती वसूल किया है।

यह भी पढ़ें: दाऊद का खास शार्प शूटर हुआ गिरफ्तार, बिजनेसमैन को 'टपकाने' की थी साजिश

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें