मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी रिश्वत के 22 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार


मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी रिश्वत के 22 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 10 के एक अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ATB) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी का नाम सीताराम भोईर है। करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने भोईर के गाड़ी से 22 लाख रुपए बरामद किये।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरी परिसर में रहने वाले एक शराब विक्रेता ने एंटी करप्शन ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराई कि सीताराम भोईर नामका अधिकारी उन्हें नकली शराब बेचने के झूठे आरोप में परेशान कर रहा है और केस दर्ज करने कि धमकी दे रहा है। यही नहीं भोईर केस को रफा दफा करने के एवज में 25 लाख रुपए रिश्वत की मांग भी कर रहा है।  

इसके बाद ब्यूरो के अधिकारी के जाल बिछाया। शराब विक्रेता ने भोईर को 25 लाख रुपए की जगह 22 लाख रुपए देने की पेशकश की, जिसे भोईर मान गया।

शराब विक्रेता ने भोईर को रिश्वत के पैसे देने के लिए अंधेरी MIDC इलाके में बुलाया। जहां ब्युरों के अधिकारी पहले से ही घात लगाये बैठे थे। भोईर जैसे ही रिश्वत के पैसे लेकर अपनी गाड़ी में रखा और कुछ दूर गया वैसे ही उसे करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने घेर लिया और रिश्वत के पैसे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भोईर को आईपीसी की धारा 65, 41, 43,90 और 108 के तहत गिरफ्तार कर उस पर केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें