पुलिस अधिकारी की पत्नी ने मांगा रिश्वत, हुई गिरफ्तार

क सहायक पुलिस अधिकारी की पत्नी को गुटखे की तस्करी करने वाले एक टेंपो चालक से पैसे उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी की पत्नी ने मांगा रिश्वत, हुई गिरफ्तार
SHARES


एक सहायक पुलिस अधिकारी की पत्नी को गुटखे की तस्करी करने वाले एक टेंपो चालक से पैसे उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधिकारी की पत्नी का नाम भारती चौधरी है, जो अब जमानत पर बाहर है आरोप है कि भारती चौधरी इस टेंपो चालक से 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रही थी

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार, दीपक गुप्ता नामका टैंपो चालक अपनी गाड़ी में गुटखा भर कर भिंडी बाजार जा रहा था। यह बात किसी तरह से भारती चौधरी को पता चल गयी। उसने गोदरेज कंपनी के यहां दीपक को रुकाया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए टेंपो की तलाशी लेने को कहा. भारती के साथ एक अन्य युवक भी था

जब टेंपो की तलाशी ली गयी तो उसमें से गुटखा मिला। भारती ने टेंपो और गुटखा जब्त करने की बात कही साथ ही दीपक को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी यही नहीं भर्ती ने दीपक से यह भी कहा कि, अगर वह बचना चाहता है तो उसे 5 लाख रुपए लाकर दे

लेकिन दीपक को भारती और उस युवक के हावभाव देख कर कुछ शक हुआ दीपक ने इसकी सूचना विक्रोली पुलिस को दी मौके पर विक्रोली पुलिस पहुंच कर भारती और उसके साथ उस युवक को गिरफ्तार किया हालांकि महिला और उस युवक को जमानत मिल गयी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें