दोस्त ने लूटा दोस्त का घर


दोस्त ने लूटा दोस्त का घर
SHARES

नालासोपारा के तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एवरशाइन सिटी में गत 22 अगस्त को दिन दहाड़े हुई 35 लाख की डकैती की गुत्थी पुलिस ने कुरियर बॉक्स पर लगे बारकोड से सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 लाख के आभूषण, 14 लाख रुपये नकदी व एक कार भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार घर के मालिक का एक मित्र जो अक्सर आता जाता था उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया।

पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजतिलक रोशन ने बताया कि विगत २२ अगस्त को वसई पूर्व स्काई हाइट बिल्डिंग में रहनेवाले कमल अरोरा के घर में कूरियर बॉय बनकर लुटेरे घुसे थे। घुसने के बाद उन्होंने रिवाल्वर की नोक पर घर की कामवाली को बंधक बना डाला और घर से नकदी और सोने के दागिने कुल मिलकर ३४ लाख की लूट को अंजाम दे डाला और फरार हो गए। 

खबर मिलते ही तुलिंज पुलिस तत्काल पहुंची जहाँ 

पुलिस को कुरियर के बॉक्स पर एक अड्रेस मिला इसी एक अड्रेस ने चोरी के राज को खोल दिया और ५ आरोपी दबोच लिए गए। पूछताछ में इन लोगों से पता चला की उन्हें इस घर की सारी जानकारी घर के मालिक कमल अरोरा के जिगरी दोस्त विजय प्रकाश ने दी थी। पुलिस विजय प्रकाश तथा अन्य की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें