रामदास आठवले पहुंचे मालवणी, कहा: दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई

उन्होंने कहा कि दोबारा इस तरह की कोई दुर्घटना ना घटे इस बात का मनपा और राज्य सरकार को ध्यान रखना चाहिए।

रामदास आठवले पहुंचे मालवणी, कहा: दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई
SHARES

बुधवार को मुंबई (Mumbai) के उपनगर मालाड (malad) के मालवनी में एक चार मंजिला इमारत के ढह (building collapsed) जाने से 11 लोगों की मौत गईं तथा 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मृतकों को श्रंद्धाजलि अर्पित करने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (ramdas athawale) पीड़ितों के घर पहुंचे। इस मौके पर आठवले ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।

आठवले गुरुवार दोपहर मालवणी के गेट न 8 , न्यू कलेक्टर कम्पाऊण्ड, दुर्घटना ग्रस्त स्थल का रामदास आठवले ने दौरा किया। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की भी मांग की। और पीड़ितों के लिए 5 लाख मुआवजे की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि दोबारा इस तरह की कोई दुर्घटना ना घटे इस बात का मनपा और राज्य सरकार को ध्यान रखना चाहिए।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरिहर यादव,तालुका सुनिल गमरे,अभ्या सोनावणे,पोपत शेठ  घनबट आदि उपस्थित रहे।

बता दें कि मुंबई (Mumbai) में इमारतों के गिरने का सिलसिला जारी है। एक दिन पहले जहां मालाड (malad) के मालवणी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी, तो वहीं अब फिर से गुरुवार को ऐसा ही हादसा दहिसर में हुआ। दहिसर (dahisar) के शिवाजी नगर में तीन घर गिर गए हैं। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रद्युम्न सरोज के रूप में हुई है। मालाड हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें