मुंबई के उपनगरीय रेलवे में 2013 की तुलना में 2018 में दुगुनी हुई लुट( (ROBBERY) की घटनाएं!

पिछलें 6 सालों में उपनगरिय रेलवे में अपराध से संबंधित कुल 3168 मामले दर्ज किए गए हैं

मुंबई के उपनगरीय रेलवे में 2013 की तुलना में 2018 में दुगुनी हुई लुट( (ROBBERY) की घटनाएं!
SHARES
  • मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफलाइन भी कहा जाता है।  उपनगरीय ट्रेनों से रोजाना 80 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने जीआरपी से उपनगगरिय  रेलवे में पिछलें 6 सालों में लुट की हुई वारदातों के बारे में जानाकी मांगी थी।  पुलिस ने आरटीआई का जवाब देते हुए बताया की पिछलें 6 सालों में उपनगरिय रेलवे में  अपराध से संबंधित कुल 3168 मामले दर्ज किए गए हैं और छह साल के दौरान 6 करोड़, 96 लाख, 47 हजार और 767 रुपये सामान उपनगरिय रेलव से चोरी हो चुके है।  

    आरटीआय कार्यकर्ते शकील अहमद शेख ने लोहमार्ग पुलिस से साल 2013 से साल 2018 तक इस बात की जानकारी मांगी थी की इन सालों के बीच रेलवे में कितनी चोरी की वारदाते हुई और कितनी वारदतों को सॉल्व किया गया। रेलवे पुलिस विभाग के आधिकारिक सूचना अधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील भामरे ने इस आरटीआई का जवाह शकिल अहम को दिया।


    जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी, 2013 से दिसंबर 2018 तक लुट और चोरी की कुल 3168 घटनाएं दर्ज की गई हैं। कुल छह वर्षों में, 6 करोड़, 96 लाख, 47 हजार और 767 रुपये की संपत्ति या नकदी की चोरी हुई। हालांकी सिर्फ 3 करोड़ 64 लाख 68 हजार 542 रुपये की संपत्ति को ही पुलिस बरामद कर सकी है जो की पूरी चोरी हुआ सामान या फिर नकदी का 50 फिसदी ही है।


    किस साल कितने मामले दर्ज
  • 2013 में संपत्ति या नकदी की चोरी के कुल 513 मामले दर्ज किये गए जिनकी कुल किमत14717904 रुपये थी । इनमें से सिर्फ 338 मामलों को ही सुलझाया गया और 6021418 रुपये की सपंत्ति को ही बरामद किया जा सका ।

  • 2014 में संपत्ति या नकदी की चोरी के कुल 573 मामले दर्ज किये गए जिनकी कुल किमत 16601474 रुपये थी । इनमें से सिर्फ 344 मामलों को ही सुलझाया गया और 6700810 रुपये की सपंत्ति को ही बरामद किया जा सका ।


  • 2015 में संपत्ति या नकदी की चोरी के कुल 531 मामले दर्ज किये गए जिनकी कुल किमत 14688251 रुपये थी । इनमें से सिर्फ 329 मामलों को ही सुलझाया गया और 6119685 रुपये की सपंत्ति को ही बरामद किया जा सका ।

  • 2016 में संपत्ति या नकदी की चोरी के कुल 61 मामले दर्ज किये गए जिनकी कुल किमत 1390149 रुपये थी । इनमें से सिर्फ 50 मामलों को ही सुलझाया गया और 771980 रुपये की सपंत्ति को ही बरामद किया जा सका ।


  • 2017 में संपत्ति या नकदी की चोरी के कुल 496 मामले दर्ज किये गए जिनकी कुल किमत 8504010 रुपये थी । इनमें से सिर्फ 457 मामलों को ही सुलझाया गया और 6234316 रुपये की सपंत्ति को ही बरामद किया जा सका ।


  • 2018 में संपत्ति या नकदी की चोरी के कुल 994 मामले दर्ज किये गए जिनकी कुल किमत 13745979 रुपये थी । इनमें से सिर्फ 932 मामलों को ही सुलझाया गया और 10620333 रुपये की सपंत्ति को ही बरामद किया जा सका ।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें