सलमान की बेल पर आज फैसला, सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी अगर होती है खारिज तो हाईकोर्ट में करना होगा अपील

काला हिरण शिकार मामले में जोधपूर की एक कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है और इसके साथ ही उन्हे पांच साल की सजा भी दी है।

सलमान की बेल पर आज फैसला,  सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी अगर होती है खारिज तो हाईकोर्ट में करना होगा अपील
SHARES

काला हिरण शिकार मामले में जोधपूर की एक अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देने के बाद गुरुवार की रात सलमान को जेल में ही बितानी पड़ी। काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा के ऐलान के बाद आज सलमान खान की जमानत पर सुनवाई होनी है, कतहा जा रहा है की कोर्ट खुलने के बाद 10.30 बजे के बाद किसी भी समय इस मामले में फैसला आ सकता है।


इन पांच कारणों से सलमान साबित हुए दोषी!

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में कल (5 अप्रैल) जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। इसमें सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई जबकि अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है। फैसले के बाद सलमान खान को गुरुवार की रात जोधपूर सेंट्रल जेल में बितानी पड़ी।

बापू की हत्या और देश विभाजन पर बेस्ड ‘हे राम’ का रीमेक बनाएंगे शाहरुख

जोधपुर जेल में सलमान खान कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जेल प्रशासन का कहना है, उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है। जेल प्रशासन ने कहा कि फिल्म अभिनेता ने अलग से कोई मांग नहीं की है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें