लॉकडाउन ने ली एक और एक्टर की जान


लॉकडाउन ने ली एक और एक्टर की जान
SHARES

टीवी का मशहूर सीरियल क्राइम पेट्रोल (crime petrol) में काम करने वाली अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (pareeksha mehta) ने सोमवार की रात को इंदौर (indore) स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे टीवी के कई बड़े शो क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल में काम कर चुकीं थीं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब प्रेक्षा के घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो उनके पिताजी ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन काफी देर तक बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो जबरन दरवाजा खोला गया। लेकिन अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। अंदर प्रेक्षा की लाश फांसी पर लटक रही थी। इसके बाद तत्काल प्रेक्षा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने प्रेक्षा को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों केअनुसार मात्र 25 साल की प्रेक्षा एक साल पहले ही फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आई थीं। यहाँ काफी संघर्ष के बाद उन्हें छोटे मोटे रोल मिलने लगे। इसके बाद उन्होंने सीरियल में 'क्राइम पेट्रोल', 'मेरी दुर्गा', 'सिद्धि विनायक', 'तू आशिकी' और 'लाल इश्क' प्रमुख हैं। प्रेक्षा ने बड़े पर्दे पर भी काम किया था। वो अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में नजर आई थीं। 

फिलहल प्रेक्षा ने सुसाइड क्यों किया, इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि शायद लॉकडाउन में काम नहीं होने के चलते ही प्रेक्षा ने आत्महत्या की होगी। प्रेक्षा के पिताजी के अनुसार, प्रेक्षा काम नहीं मिलने से कुछ दिनों से परेशान रहा करती थी।

गौरतलब है कि प्रेक्षा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में लिखा था "सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना." लेकिन क्या पता था कि यह पोस्ट प्रेक्षा की आखिरी पोस्ट होगी।

MP के इंदौर की रहने वालीं प्रेक्षा ने अपनी शुरुआत थियेटर से की थी। उनका पहला नाटक 'ड्रामा फैक्ट्री' के बैनर तले हुआ था, जिसमें उन्होंने सआदत हसन मंटो की एक कहानी पर आधारित नाटक का नाम 'खोल दो' प्ले किया था। प्रेक्षा शॉर्ट फिल्म 'उल्टी सलवार' में भी नजर आई थीं।

उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते पहले टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मनमीत के बाद लॉकडाउन के दौरान खुदकुशी करनेवाली प्रेक्षा दूसरी एक्टर हैं।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें