मास्क न पहनने का किया विरोध, घर वालों पर हुआ चाकू और तलवार से हमला

पीड़ित शख्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मास्क न पहनने का किया विरोध, घर वालों पर हुआ चाकू और तलवार से हमला
Symbolic photo
SHARES

जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरह कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। मुंबई के तिलक नगर से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा मास्क न पहनने का विरोध करना भारी पड़ गया। इसके बाद व्यक्ति के घर वालों पर हमला भी हुआ। हमला के बाद सभी हमलावर फरार हो गए, अब इस मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

क्या है मामला?

इस मामले में पुलिस ने बताया कि, तिलक नगर में रविवार की सुबह कुछ लोग बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंस के ही सब्जी खरीद रहे थे। यह देख पीड़ित शख्स ने आपत्ति जताई और मास्क न पहनने को लेकर विरोध जताया। इससे नाराज कुछ लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

यही नहीं मामला यही पर शांत नहीं हुआ, इस घटना के बाद रविवार शाम करीब 8 बजे कुछ लोग हाथों में तलवार और चाकू लेकर पीड़ित शख्स के घर पहुंच गए।

लेकिन वहाँ पर उन्हें वह आदमी नहीं मिला जिसकी वे तलाश कर रहे थे। लेकिन इन लोगों ने पीड़ित शख्स के दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजावाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए।

पीड़ित शख्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें