स्पाइस जेट में टेकनीशियन का काम करनेवाले रोहित पांडे की हादसे में मौत

रोहित स्पाइस जेट में टेकनीशियन का काम करता था।

स्पाइस जेट में टेकनीशियन का काम करनेवाले रोहित पांडे की हादसे में मौत
SHARES

मुंबई के कांदिवली इलाके में रहनेवाले रोहित पांडे नाम की शख्स की कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान के रखरखाव कार्य के दौरान हादसे में मौत हो गई।   रोहित स्पाइस जेट में टेकनीशियन का काम करता था।  रोहीत अपने परिवार में इकलौता कमानेवाला था।  रोहीत के पिता की कुछ सालों पहले मौत हो गई थी।  रोहीत की उम्र 22 साल थी।

रोहित बुधवार तड़के विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर मरम्मत का काम कर रहा था,तभी वह हाइड्रॉलिक दरवाजों के फ्लैप के बीच फंस गया। रोहित एक होनहार छात्र था।  ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी में उसने अपनी पढ़ाई पूरी की थी।  पिछले साल कैंपस सलेक्शन के दौरान उसका स्पाइस जेट में चयन हुआ। रोहीत के घर में मां और दो बहनें है। वह परिवार की एकमात्र उम्मीद था।

परिवारवालों ने लाश लेने से किया मना 

रोहति के घरवालों मे रोहित की लाश लेने से मना कर दिया है  उनकी मांग है की इस हादसे की जांंच की जाए।  कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार हादसा सुबह 1.45 बजे हुआ। हाइड्रॉलिक दरवाजे ‘‘दुर्घटनावश’’ बंद हो गए जिसके कारण रोहित पांडे वहां फंस गया। पांडे को बचाने के लिए हाइड्रॉलिक दरवाजों को तोड़ना पड़ा लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े- 2 साल का बच्चा मैनहोल में गिरा, सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें